गौ तस्करों और गौ रक्षकों के बीच हुई ये रेस सिर्फ़ गायों की बचाने की रेस नहीं, बल्कि कायदे क़ानूनों की धज्जियां उड़ाने वाली रेस भी थी. सच्चाई ये है कि गौ तस्करों को रोकने और उन पर कार्रवाई करने का जो काम पुलिस को करना चाहिए था, वो काम गौ रक्षक कर रहे थे और इस रेस में शामिल गाड़ियों की रफ्तार कुछ इतनी ज़्यादा थी, जो ना सिर्फ़ भाग रहीं थी और भाग रहे लोगों की जान भी ले सकती थी, इन गाड़ियों की चपेट में आकर कोई बेगुनाह मुसाफ़िर भी अपनी जान से जा सकता था. देखें पीसीआर का ये एपिसोड.
An encounter broke out between cattle smugglers and Haryana Police in Gurugram on Thursday. a A few members of Bajrang dal and Gau rakshak were present with the Gau task force of Haryana Police.