मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को बड़ी अजीब वारदात हुई. कोई रात को एक घर में घुस कर पति-पत्नी को बुरी तरह चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार गया. पति की लाश घर की छत पर मिली, जबकि पत्नी लहूलुहान हालत में सीढ़ियों पर छटपटा रही थी. वहीं, दिल्ली के विश्वास नगर मामले में नया मोड़ आया है. दरअसल पुलिस को कॉल मिली थी कि शिवांगी नाम की महिला ने खुद को गोली मार ली है. शिवांगी की बेटी की जन्म की खुशी में ही एक रोज़ पहले ही घरवालों ने एक पार्टी भी रखी थी, लेकिन 24 घंटे गुज़रते-गुज़रते शिवांगी की रहस्यमयी हालात में सिर में गोली लगने से मौत हो गई. आख़िर कैसे हुआ ये सब? क्या उसने खुद को गोली मार ली या फिर उसका क़त्ल किसी और ने किया? पुलिस ने क़त्ल के इल्ज़ाम में उसके पति को धर दबोचा है. मगर सवाल ये है कि आख़िर उसने अपनी बीवी की जान ली क्यों? देखें पीसीआर का ये एपिसोड.
Gurugram A man and his wife were found stabbed to death at their rented house in the early hours of Thursday morning. Police arrested a former colleague and a friend of the man, who had worked with him and had visited them for dinner on Wednesday night. Watch this episode of PCR.