scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात गैंगस्टर ऋषिपाल

PCR: पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात गैंगस्टर ऋषिपाल

गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो दर्जन से ज्यादा हत्या, अवैध वसूली जैसे आपराधिक मामलों के आरोपी ऋषिपाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते साल से फरार चल रहा था. कुख्यात बदमाश के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आया गैंगस्टर ऋषिपाल उर्फ सोनू गुरुग्राम समेत दिल्ली और एनसीआर में सट्टेबाजी का काला कारोबार चला रहा था.

Gurugram Police arrested a gangster Rishipal. Police also recovered eight loaded illegal weapons from him. The gangster, according to the police is wanted in several crimes involving murder, attempt to murder, theft, robbery, criminal intimidation and conspiracy. For more details watch this report.

Advertisement
Advertisement