हर्षिता मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपी खुद हर्षिता का जीजा है, जिसने साफ तौर पर अपना जुर्म कूबूल कर लिया है. हरियाणा सिंगर हर्षिता दहिया के कत्ल के आरोप में जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. कत्ल में शामिल बदमाशों की तलाश जारी. मशहूर हरियाणवी डांसर और गायक हर्षिता दहिया हत्या मामले में पानीपत पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस पूछताछ में जीजा दिनेश ने हर्षिता के कत्ल का जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जीजा दिनेश ने सुपारी देकर हत्या कराई. दिल्ली के कराला गांव का रहने वाला दिनेश झज्जर जेल में बंद था. आरोपी दिनेश से पूछताछ के लिए पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर प्रोडक्शन वारंट लिया और तभी इस हत्या का खुलासा हुआ. देखिए पूरा वीडियो....