ये उनकी आंखों का जादू है, बातों का असर या फिर कोई नशा. एक बार वो जो कहते हैं, इंसान बस चुपचाप वही करता है. हम बात कर रहे हैं दिल्ली के बदनाम सम्मोहन के लुटेरों की, जो लोगों को अपनी बातों में ऐसा उलझाते हैं कि इंसान फिर अपने पास मौजूद सारी क़ीमती चीज़ें चुपचाप उनके हवाले करता जाता है. आख़िर कैसे लूटते हैं ये सम्मोहन के लुटेरे? आज पहली बार ना सिर्फ़ इन लुटेरों का तिलिस्म टूटेगा, बल्कि सबकुछ होगा आपकी आंखों के सामने. वह इसलिए क्योंकि इस बार सम्मोहन के लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुए हैं और सीसीटीवी की इन तस्वीरों की बदौलत 10 दिन बाद सम्मोहन के ये लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ गए.