दिल्ली एनसीआर में अक्सर ऐक ऐसे नए ठक-ठक गैंग का खुलासा होता है, जो किसी नए हथकंडे से लोगों को लूटते हैं तो आज पीसीआर में बात ऐसे ही ठक-ठक गैंग की, उनके कुछ करतूतों की और कुछ हथकंडों की. साथ ही आपको दिखाते हैं सीसीटीवी की कुछ ऐसी तस्वीरें जिसमें ठक-ठक गैंग के काम करने का तरीका कैद हुआ है. तस्वीरों में दिख रहा है कैसे गैंग के बदमाश शिकार को चुनते हैं और कैसे चंद मिनटों के अंदर ही लाखों-करोड़ों रुपये कैश या कीमती सामान चुराकर भाग जाते हैं.
Robbers in the national capital have sent police into a tizzy by opting different ways and techniques to loot people. One such gang is operational in Delhi named Thak Thak gang. The members of this gang loot people within minutes. In PCR, watch their tricks caught in CCTV cameras.