सियासत के केंद्र में बस चुके दिल्ली के जामिया नगर (Jamia Nagar) में कल रात फिर गोली चल गई. लेकिन इस बार हमलावर फरार हो गया. सुराग के नाम पर चश्मदीदों के दावे हैं. जो पुलिस की थ्योरी से मेल नहीं खा रहे. यह घटना जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 5 के बाहर हुआ. जामिया इलाके में फायरिंग की ये तीसरी घटना है. पीसीआर में देखें जामिया में रात के अंधेरे में फायरिंग की रहस्यमयी वारदात.