हर युवा चाहता है कि उसे एक बढ़िया नौकरी मिल जाए ताकि वो अपने परिवार को अच्छी तरह से पालपोस सके. उन्हें बेहतर जिंदगी दे और तमाम खुशियां दे सके. अच्छी नौकरी की चाहत बहुत लोगों की पूरी भी हो जाती है और बहुत से ऐसे भी होते हैं जो नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो जाते हैं. लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने वाले ये गैंग देश के कोने-कोने में फैले हैं. विदेशों में नौकरी के नाम पर वो लोगों से लाखों रुपये की रकम वसूलते हैं और फिर अपनी ठगी की दुकान का शटर गिराकर फरार हो जाते हैं. आज हम आपको पीसीआर में लोगों के साथ ठगी करने वाले ऐसे ही लोगों के बारे में बताएंगे. देखें विडियो
The police of Janakpuri arrested a gang from Punjab who were running a fraudulent business. In the name of providing jobs in abroad, this gang used to take lakhs of money from the people and then this gang abscond from their temporary offices. Today in PCR, we will tell you about such fraudulent gang. Watch video.