आध्यात्मिक तौर पर कांवड़ियों के लिए लोगों के मन में जितनी सम्मान की भावना है, सामाजिक तौर पर कुछ एक कांवड़ियों की हरकतों के चलते लोगों के मन में कांवड़ियों को लेकर उतनी ही नाराजगी है और ये नाराजगी क्यों है? ये इन तस्वीरों में दिखता है. दिल्ली की एक सड़क पर एक कार कांवड़ियों से मामूली छू क्या गई, कांवड़ियों के भेष में गुंडों ने आसमान सिर पर उठा लिया. देखें- 'पीसीआर' का ये पूरा वीडियो.