पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की मौत सवालों के घेरे में आ गई है. अस्पताल में नाइट डयूटी कर रही डॉक्टर की लाश उसके रेस्टरुम से बरामद की है. लाश के पास ही एक सीरिंज पड़ी हुई थी. अस्पताल का दावा है कि डॉक्टर ने खुदकुशी की है, लेकिन सवाल ये है कि जिस डॉक्टर ने रात को नौ बजे अपने पिता से बात की हो और रविवार को आने का वायदा किया हो, खुशी-खुशी अपने पति और परिवार के बाकी लोगों से बात की हो वो आखिर सुसाइड क्यों करेगी. डॉक्टर की इस डैथ मिस्ट्री के हर पहले के बारे में आपको बताएंगे. जानने के लिए देखें वीडियो.