दिल्ली की वो सड़क जो चौबीसों घंटों चलती है यानी दिन हो या रात ट्रैफिक कभी नहीं थमता. ऐसे में वहां पर लुटेरे आ धमकें, तो ये अपने आप में हैरत की बात है. हम बात कर रहे हैं डीएनडी की, जहां चोरों ने लोगों के बीच से लाखों की लूट को अंजाम दे डाला. देखिए लूट की ये सनसनीखेज वारदात, जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई.