सीसीटीवी में कैद लूट की सनसनीखेज वारदात. मालवीय नगर में कारोबारी से बैंक के बाहर लूटे 20 लाख रुपये. विरोध करने पर लुटेरे ने मारी गोली. कारोबारी की हालत नाज़ुक. दिल्ली के मालवीय नगर में घर में घुसकर बुज़ुर्ग महिला की हत्या. महिला के हाथ और पांव बंधे होने के साथघर का सामान बिखरा हुआ मिला. लूटपाट के इरादे से की गई हत्या का शक. गाजियाबाद के कई होटलों पर पुलिस और प्रशासन की छापेमारी, पुलिस की हिरासत में आए दर्जन भर जोड़ों, कुछ वक्त पहले ही होटलों को किया था सील.