आपको याद होगा अभी चंद रोज़ पहले ही दिल्ली के महरौली में एक ट्यूशन टीचर ने अपने परिवार की जान लेकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. ये शख्स बीवी की बीमारी चिढ़चिढ़ेपन से परेशान था. अब ठीक इसी से मिलती जुलती एक वारदात गुरुग्राम से सामने आई, यहां एक शख्स ने आधी रात अपनी बीवी और 18 साल की बेटी और पंद्रह साल के बेटे की जान ली और खुदकुशी कर ली. हालांकि सुसाइड नोट में इस शख्स ने इन क़त्ल और खुदकुशी के लिए किसी दूसरे को नहीं बल्कि खुद को कसूरवार ठहराया है. पीसीआर में जानें पूरा मामला.
In a shocking incident, a man killed his wife and two children and later committed suicide. In a suicide note recovered from the crime scene, the accused confessed to the crime. Know the full story in PCR.