गले लगकर पीठ में छुरा घोंपनेवाली कहावत तो आपने सुनी होगी. आज हम आपको इससे मिलती-जुलती एक तस्वीर दिखाएंगे. दिखाएंगे कि कैसे दिल्ली में जेबकतरे एक से बढ़ कर एक जेबतराशी के हथकंडे इजाद कर रहे हैं. इन तस्वीरों में आपको एक जेबकतरा पहले अपने शिकार के पांव छू कर माफ़ी मांगता हुआ और फिर गले लगकर उसकी जेब में मोबाइल उड़ाता हुआ नज़र आएगा और वो भी बिल्कुल साफ-साफ.