योगी आदित्यनाथ बेशक यूपी की दशा-दिशा सुधारने का दम भरते हुए घूम रहे हों, लेकिन यूपी की हालत सुधरने की बजाय लगातार बिगड़ती ही जा रही है. मंगलवार को ग्रेटर नोएडा से आई ये तस्वीरें इस बात का सुबूत हैं.यहां गुंडों ने सरे बाज़ार सरेशाम सैकड़ों लोगों के बीच एक शख्स की बिल्कुल क़रीब से गोली मार कर जान ले ली और कुछ ना कर सका.
A man named Neeraj Kumar was shot dead by goons.He was standing in Gama 2 road and was talking to his friends when goons arrived and shot him. Later, he was taken to hospital but succumed to his injuries.