scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: 15 दिनों में तीन 'फैमिली मर्डर' के दिल दहलानेवाले हादसे

PCR: 15 दिनों में तीन 'फैमिली मर्डर' के दिल दहलानेवाले हादसे

दिल्ली-एनसीआर में पिछले 15 दिनों में एक-एक करके 3 परिवार खत्म हो गए. किसी में पिता अकेला रह गया तो किसी में कोई नामलेवा ही नहीं बचा. सवाल ये है कि आखिर दिल्ली-एनसीआर को क्या हो गया है? क्यों लोग अपने ही परिवार और अपने अजीजों के खून के प्यासे हो रहे हैं? गाजियाबाद में हुए हत्याकांड के मामले में माना यही जा रहा है कि क़ातिल खुद वही शख्स है जिसकी अपनी लाश भी बरामद हुई है. सरसरी तौर पर मामला पारिवारिक कलह और शक से जुड़ा माना जा रहा है, लेकिन वारदात इतनी जघन्य है कि इसमें किसी और के भी शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता. पीसीआर में जानिए क्या है पूरी कहानी.

In the past fifteen day, three incidents of mass murder have come to light. In one such incident in Ghaziabad, a middle aged man, identified as Pradip, allegedly committed suicide on Thursday after killing his wife and three children in Shatabdi Nagar area that falls under the limits of Masuri Police Staion in the city. The police found the bodies of three children with their mouths taped and Pradip body next to them. According to Ghaziabad police, Pradip was an alcoholic and suspected his wife of having an affair. Watch PCR for more details.

Advertisement
Advertisement