scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: ATM में ब्लास्ट कर उड़ाए 20 लाख !

PCR: ATM में ब्लास्ट कर उड़ाए 20 लाख !

आपने एटीएम तोड़ कर रुपये चुराने के वाकये तो बहुत सुने होंगे, लेकिन क्या कभी चोरों के ऐसे किसी गैंग के बारे में भी सुना हो, जो चोरी के बाद पूरे के पूरे एटीएम सेंटर को ही धमाके से उड़ा दे? गुरुग्राम से सटे मेवात इलाक़े में ऐसी ही एक अजीबोग़रीब वारदात ने पुलिस के माथे पर बल डाल दिए हैं. इन चोरों ने पहले तो महज़ 12 मिनट और 20 सेकेंड में एटीएम से क़रीब बीस लाख रुपये चुरा लिए और जाते-जाते पूरे एटीएम को उड़ा गए. हालांकि इतना होने के बावजूद इनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गईं. Gang uses explosives to blow up, rob ATM Police were surprise when a gang used gunpowder to blow open the front cover of a bank ATM in Mewat. On tuesday two masked men entered the ATM booth and started thrashing the security guard. All this things were captured in cctv.

Police were surprise when a gang used gunpowder to blow open the front cover of a bank ATM in Mewat. On tuesday two masked men entered the ATM booth and started thrashing the security guard. All this things were captured in cctv.

Advertisement
Advertisement