scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: मां-बाप ने लगा दी अस्मत की बोली

PCR: मां-बाप ने लगा दी अस्मत की बोली

कोई मां-बाप रेप का शिकार किसी बेटी का साथ देने की जगह अगर खुद ही रेप करनवालों से मिल जाए, तो ज़रा सोचिए वो बेटी कहां जाए? दिल्ली में कुछ ऐसा ही एक झकझोरनेवाला मामला सामने आया है. जिसमें एक बेटी ने अपने ही मां-बाप पर बलात्कारियों से 20 लाख रुपये के एवज में समझौता कर लेने की बात कही है और मां-बाप को मिले 5 लाख रुपये एडवांस के साथ पुलिस से शिकायत की है. वाकई, कहानी दिमाग सुन्न कर देनेवाली है.

Advertisement
Advertisement