कूड़े के ढेर में मिले एक कार्टन और एक बैग के साथ इस कहानी की शुरुआत हुई. जब दोनों को खोला गया तो उसमें सात टुकड़ों में पड़ी एक लड़की की लाश मिली. पहचान के लिए कोई निशानी भी नहीं थी. सवाल था कि आखिरकार लाश किस की थी. किसने एक जीते जागते इंसान को सात टुकड़ों में तब्दील कर कूड़े के ढेर तक पहुंचा दिया. अब पुलिस लाश की पहचान करने में जुट गई, आसपास के इलाके के तमाम गुमशुदा लोगों की लिस्ट निकाली गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. देखें- ये पूरा वीडियो.