scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: राष्ट्रपति भवन से चंद दूरी पर 7 हजार रुपए में हुआ कत्ल

पीसीआर: राष्ट्रपति भवन से चंद दूरी पर 7 हजार रुपए में हुआ कत्ल

राष्ट्रपति भवन से चंद मीटर की दूरी पर बने एक मकान में एक शख्स को बड़ी बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया जाता है. उसकी हत्या गर्दन काटकर की जाती है और गर्दन कटने के बावजूद वो मदद के लिए कई लोगों को फोन भी करता है लेकिन आखिरकार वो जिंदगी की जंग हार जाता है. मामला कत्ल का था लिहाजा पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरु की तो पता चला कि मरने वाला अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहा करता था लेकिन कत्ल के वक्त वो बिल्कुल अकेला था क्योंकि उसकी पत्नी नाइट वॉक पर गई हुई थी. सवाल ये था कि कत्ल और पत्नी की नाइट वॉक में कुछ रिश्ता था. इस सवाल का जवाब बताएंगे आपको आज के पीसीआर में.

A man gets murdered just few meters away from the President House. The man while fighting for life calls many people for help but fails in it and finally dies. When Police started to inquire the case, they get to know that at the time of murder, the wife of the man went on night walk. Was there any relation between the night walk of wife and the murder of his husband, to know the mystery, watch PCR.

Advertisement
Advertisement