scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: रंगदारी न देने पर सरेआम फायरिंग, CCTV में कैद वारदात

PCR: रंगदारी न देने पर सरेआम फायरिंग, CCTV में कैद वारदात

दिल्ली पुलिस राजधानी में ऑर्गेनाइज्ड क्राइम होने की बात से सिरे से इनकार करती है, लेकिन जबरन वसूली के लिए जगह-जगह होती गोलीबारी और हत्याएं दिल्ली पुलिस के इस दावे की पोल खोलती हैं. ताज़ा मामला नंदनगरी का है, जहां एक दुकानदार से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई और इससे पहले कि दुकानदार कुछ सोच पाता, गैंगस्टरों ने सीधे दुकान पर फायरिंग शुरू कर दी. इत्तेफ़ाक से गोलीबारी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई. देखें पीसीआर का ये एपिसोड.

An unidentified man on Thursday evening shot bullets at a mobile shop in Nand Nagari area of the national capital. No injuries were reported in the incident and the assailant managed to flee from the spot. The assailant had earlier called up at the shop and had demanded Rs 50 Lakh from them. Watch this episode of PCR.

Advertisement
Advertisement