एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो रहा है. इसके तहत कानून तोड़ने वालों से कई गुना ज्यादा जुर्माना वसूला जाएगा. पहले जिस चालान के लिए आप महज सौ रुपये का फाइन देते थे अब उसके लिए हजार रुपये देने होंगे. पांच सौ के फाइन के पांच हजार और दो हजार रुपये वाले फाइन के दस हज़ार देने पड़ेंगे. तो अब सड़क पर चलते वक्त ट्रैफिक नियमों का पालन कीजिए क्योंकि इससे आपकी जेब ही सलामत नहीं रहेगी बल्कि ये आपको जेल की हवा खाने से भी बचाएंगे. देखें पीसीआर का ये एपिसोड.