निर्भया केस में दोषियों के खिलाफ तीसरी बार डेथ वारंट जारी हुआ है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों को 3 मार्च यानि मंगलवार के दिन सुबह 6 बजे फांसी देने का समय मुकर्रर कर दिया. निर्भया कांड के दोषी विनय शर्मा की याचिका एक बार फिर पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दी. विनय के वकील ने उसे मानसिक तौर पर बीमार बताया था और उसका उच्चस्तरीय इलाज करने की गुजराइश कोर्ट में दी थी. पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों के तीन बार डेथ वॉरंट जारी कर चुका है. लेकिन उनके द्वारा कानूनी विकल्प इस्तेमाल करने से फांसी 2 बार टल गई थी. अब फांसी की नई तारीख 3 मार्च है, लेकिन दोषियों के वकील एपी सिंह ने दावा किया है कि 3 मार्च को भी फांसी नामुमकिन है क्योंकि लूट का एक मामला दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है.