दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को निर्भया के चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, पवन और विनय के नाम ब्लैक वारंट जारी कर दिया यानी इन चारों को अब 22 जनवरी की सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी. मगर ये आख़िरी फ़ैसला नहीं है. अभी दोषियों के पास विकल्प और भी हैं. क्या हैं वो? और कैसे टल सक सकती है फांसी? देखें पीसीआर.