16 दिसंबर, साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चारों दोषियों को 20 मार्च यानी शुक्रवार तड़के को फांसी दे दी गई. बता दें कि गुनहगारों को फांसी पर पहुंचाने वाले शख्स कोई और नहीं पवन जल्लाद है. पीसीआर की खास पेशकश में आपको दिखाएंगे पवन जल्लाद से शम्स ताहिर खान की बातचीत. पवन ने बताया कि विनय, पवन, मुकेश और अक्षय के कदम जब फांसी के तख्ते की ओर बढ़ रहे थे तो क्या वो खुद के पैरों पर चल पा रहे थे या नहीं, जब उनके पांवों को बांधा गया तो पूरा तख्ता क्यों हिल रहा था, और वो आखिरी इशारा कैसा था जिसके बाद तीनों की जान उनके जिस्मों से निकल गई. देखिए पूरा वीडियो.