ये जानते हुए भी कि अब शायद उनकी कोई फरियाद सुनी नहीं जाएगी, निर्भया के गुनहगार अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं. गुनहगारों ने अदालत के सामने अब कुछ नई फरियाद की है, देखना ये है कि अदालत ये फरियाद सुनती भी है, या नहीं? इसी मुद्दे पर देखिए पीसीआर.