नोएडा में लूट का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पर लूट नगदी या जेवरात की नहीं हुई बलकि लूट हुई है 34 कुत्ते और बिल्लियों की. अपने आप में अजीब इस मामले के आरोपी तो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं लेकिन लूटे गए कुछ जानवर पुलिस ने जरुर बरामद कर लिए हैं. देखिए पीसीआर.