पूरे दस साल तक वो दिल्ली पुलिस के लिए छलावा बना रहा. न पुलिस उसे ढूंढ पाई और न ही वो खुद कभी पुलिस के सामने आया. इस साल अप्रैल में जब वो सामने आया तो उसने तीन लाशें बिछा दीं. तीन लाशें गिरने के बाद अब पुलिस को होश आया और वो अब उसको ढूंढ रही है. पुलिस अब तक दिल्ली के इस गैंगस्टर के सात साथियों को पकड़ चुकी है लेकिन गैंग्सटर अभी भी उसकी गिरफ्त से बाहर है.