दिल्ली में एकतरफा प्रेम की सनक में एक आशिक ने सुपारी देकर प्रेमिका के पति का कत्ल करवा दिया. कत्ल की इस वारदात के लिए आशिक ने एक फिजियोथेरेपिस्ट को कत्ल की सुपारी दी थी, जिसने कत्ल के लिए युवक पर इंजेक्शन से हमला किया. राह चलते कैशियर पर इंजेक्शन से हमला किया गया और उस शख्स ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. यह वारदात किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया. यूपी के मैनपुरी का रहने वाला रवि कुमार कोटक महिंद्रा बैंक की सदर बाजार ब्रांच में बतौर कैशियर काम करता था.