चंद रुपये लगाकर अगर करोड़ों की कमाई हो तो किसी भी बिजनेसमैन की आंखें चमक उठेंगी. ऐसा रिटर्न शायद ही किसी बिजनेस में मिलता हो, लेकिन दिल्ली में शातिर ठगों के ऐसे कई गैंग हैं, जो चंद नोटों से लाखों बना लेते हैं. दरअसल वो शिकार को ऐसा लालच ही देते हैं कि महज तीस चालीस रुपये के लिए वो अपने लाखों रुपये गंवाने को मजबूर हो उठता है.