फरीदाबाद के मुजेसर इलाके में गोरक्षा के नाम पर गुंड़ों ने जमकर गुंडागर्दी की. उन गुंडों ने मीट ले जा रहे एक शख्स को पकड़कर उसके साथ मारपीट की. बाद में जब उस मीट को जांच के लिए भेजा गया तो वो भैंस का मीट साबित हुआ. लेकिन तथाकथित गोरक्षकों की करतूत ने सामाजिक सौहार्दय बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.