गाजियाबाद से गायब हुई बच्ची आर्ची को लेकर उसका परिवार और पुलिस अलग-अलग दावे कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक पढ़ाई के प्रेशर से परेशान होकर खुद घर से चली गई थी. जबकि परिवार और आर्ची का कहना है कि उसको दो महिलाएं अगवा कर हिमाचल के कांगड़ा ले गईं थीं. पुलिस के दावे में कितना दम है. अब सच कौन बोल रहा है इसका पता तो पुलिस की तफ्तीश के बाद ही पता चल पाएगा.