अब तक दिल्ली में चोरों को ही गाड़ियां चुराते देखा-सुना है. लेकिन गाउन पहने एक महिला को स्कूटर चोरी करते सीसीटीवी फुटेज देखकर सभी चौंक गए. साउथ दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में एक महिला गाउन पहनकर आई और स्कूटर लेकर भाग गई.