एक नमस्ते और फिर सनसनीखेज वारदात. जी हां, दिल्ली का एक गैंग सिर्फ नमस्ते कहकर चंद पलों में किसी को भी दिन दहाड़े लूट लेता था. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग अब तक 70 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. वे किन्हीं बुजुर्ग शख्स को नमस्ते कह कर पहले विश्वास में लेते और फिर उन्हें लूट कर फरार हो जाते.