देश की राजधानी में भी पुलिस मुस्तैद नहीं रहती. एक ऐसा ही वाकया रोहिणी इलाके में देखने-सुनने को मिला. जब वहां लड़की ने खुद के साथ छेड़छाड़ करने वाले कारसवारों का विरोध किया तो वे भाग गए. लड़की ने पुलिस से शिकायत में गाड़ी का नंबर भी बताया लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उन्हें नहीं पकड़ सकी है. इसके अलावा देखिए के दिल्ली में एक बहू ने कैसे खूनी साजिश को अंजाम दिया. मंगोलपुरी में रहने वाली एक औरत ने अपने परिवारवालों को पहले नींद की गोली दी और फिर उनका गला रेतने की कोशिश की. देखें वो क्या कहती हैं. बीफ के अफवाह में किया कत्ल.