सोनीपत के एक बैंक में चोरी ने नए नोट की चाह में सेंधमारी की. दीवार तोड़कर चोर बैंक में दाखिल तो हो गए लेकिन वहां उन्हें नए नोट की जगह पुराने नोट ही मिले. चोर बैंक से 1 लाख 22 करोड़ रुपये के पुराने नोट लेकर रफूचक्कर हो गए.