scorecardresearch
 
Advertisement

प्रेम संबंध के चलते लड़की के परिवार ने किया लड़के का मर्डर

प्रेम संबंध के चलते लड़की के परिवार ने किया लड़के का मर्डर

दिल्ली जैसी जगह में सिर्फ़ झूठी शान और प्रतिष्ठा के लिए कोई सरेराह किसी का सिर कलम कर दे, ये सोचना भी नामुमकिन लगता है. लेकिन हॉरर किलिंग के नए क़ातिलों ने कुछ ऐसा ही किया है. ख्याला के रघुबीर नगर इलाक़े में एक परिवार के पांच छह लोगों ने मिलकर एक लड़के का सिर्फ़ इसलिए सरेआम काट डाला क्योंकि उस लड़के के उनकी बेटी से प्रेम संबंध थे. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. असल में दोनों का ताल्लुक अलग-अलग समुदायों से था और यही बात लड़की के घरवालों को नागवार थी.

Advertisement
Advertisement