क्या आपने सुना है कि बैंक खाते बिकते हैं. आपने शायद ही कभी ऐसा सुना होगा लेकिन ये हकीकत है कि बैंक खाते बिकते हैं. वो भी हजारों रुपये की कीमत में. इन बैंक खातों के खऱीददार होते हैं वो विदेशी जालसाज़ जो आपको अपने जुर्म के जाल में उलझा लेते हैं. जानिए जालसाज़ों के इस गैंग का पूरा सच.