scorecardresearch
 
Advertisement

जायदाद से बेदखल करने पर बेटे ने किया पिता का मर्डर

जायदाद से बेदखल करने पर बेटे ने किया पिता का मर्डर

एक बेटा पूरे दो मिनट 22 सेकेंड तक अपने पिता पर मीट काटने वाले चापर से वार करता रहा. पिता के चेहरे, गर्दन और सिर पर उसने एक दो नहीं बल्कि 36 वार किए. पिता की मौत तो एक दो वार में ही हो गई थी लेकिन सिर पर वहशत इस कदर सवार थी कि वो अपने पिता के बेजान जिस्म पर तब तक वार करता रहा जब तक वो थक नहीं गया.पुलिसवालों से घिरे राहुल माटा ने पड़पड़गंज की अपनी सोसायटी में पूरे एक घंटे तक ऐसा कोहराम मचाया जिससे न केवल सोसायटी के लोग बल्कि इलाके के लोग भी दहशत में आ गए. उसने अपने पिता को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
Advertisement