क्या आपके जहन में भी कभी ये सवाल नहीं आता है कि ऐसे समाज का क्या फायदा जिसमें आपके अपने महफूज न हों. गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे प्रद्युम्न की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आखिर स्कूल कब लेंगे हमारे बच्चों की सुरक्षा की गारंटी?