13 साल, हजारों किलोमीटर का सफर और 700 शिकार... दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए सीरियल रेपिस्ट ने जब अपना मुंह खोला, तो यही आंकड़ा सामने आया और सामने आया सबसे चौंकाने वाला इकबालनामा... वह ये कि पूरे 13 साल तक जब-जब उसने मासूम बच्चियों के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया, उसने वही कपड़े पहने जो उसने रेप की पहली वारदात के दिन पहने थे.