ऑनलाइन ठगी करने वाले आमतौर पर अनजान नंबरों से कॉल कर लोगों को बैंक अधिकारी होने का झांसा देते हैं और किसी भी अंजान शख्स को फ़ोन पर अपनी कोई गोपनीय जानकारी ना देने को लेकर ना जाने कितनी जागरुकता अभियान चलते हैं. बैंक से लेकर सरकारी एजेंसियां तक लोगों को कितनी बार चेतावनी देती है लेकिन लोग फिर भी ग़लती कर जाते हैं. और लोगों की इसी ग़लती का फायदा उठा कर जालसाज़ लोगों के एकाउंट से लाखों रुपये चुरा लेते हैं. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो लोगों से फ़ोन पर उनकी खुफिया जानकारी हासिल कर उनके एकाउंट से रुपये निकाल लेता था. देखें पीसीआर.