दुनिया के बड़े-बड़े वैज्ञानिक इस वक्त कोरोना का वैक्सीन ढूंढ़ने में लगे हैं. कहीं हर रोज़ नए प्रयोग हो रहे हैं, तो कहीं एक-एक कर लोगों पर कोरोना के संभावित वैक्सीन का ट्रायल. लेकिन इसी बीच ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एक उम्मीद जगाने वाली खबर आई है. इस खबर के मुताबिक ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों ने पांच हज़ार से ज़्यादा लोगों पर वैक्सीन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. पूरी दुनिया इस वक़्त बस एक ही दुआ मांग रही है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की लैब में शुरू हुआ टेस्ट कामयाब हो. इस लैब के अंदर से अच्छी खबर बाहर आना बहुत ज़रूरी है. ज़रूरी है क्योंकि ये अच्छी खबर ही कोरोना के लिए बुरी खबर साबित होगी. कोरोना के जन्म के क़रीब चार महीने बाद पहली बार गुरुवार को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की लैब में कोरोना की वैक्सीन की टेस्टिंग इंसानों पर शुरू हुई. देखें ये रिपोर्ट.