गौर सिटी में हुए डबल मर्डर केस में अब शक के घेरे में घर का बेटा ही है जो वारदात के बाद से गायब है. पहले तो शक था कि मां-बेटी की हत्या के बाद बेटे को अगवा कर लिया गया है, लेकिन सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. वारदात के बाद घर का बेटा बैग टांगकर कहीं जाता हुआ दिख रहा है. अब पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं.