scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: रात में ड्यूटी से लौटने पर महिला रेडियो जॉकी के साथ बदसलूकी

PCR: रात में ड्यूटी से लौटने पर महिला रेडियो जॉकी के साथ बदसलूकी

सरकार महिला सशक्तिकरण की कितनी भी बात कर ले लेकिन जब तक लोगों की मानसिक्ता में सुधार नहीं आएगा तब तक ये होना मुश्किल है. केवल अनपढ़ ही नहीं बल्कि पढ़े लिखे लोग ऐसी मानसिक्ता का शिकार है. ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली के एक निजी एफएम चैनल में काम करने वाली महिला रेडियो जॉकी स्तुति घोष के साथ. स्तुति घोष ने गार्ड और आरडब्ल्यू अध्यक्ष पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. रेडियो जॉकी (आरजे) का आरोप है कि रात में ड्यूटी से लौटने के दौरान उन्हें कॉलोनी में घुसने नहीं दिया गया. गेट पर तैनात गार्ड ने उनसे बदसलूकी की. पीसीआर में जानें पूरा मामला.

A famous Radio Jockey with Fever FM, Stutee Ghosh alleged that she was harassed by the security guard and RWA president Mickey Bedi and his wife when she was returning home late from work. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement