पूरे 4 साल बाद एक बार फिर राजेश और नूपुर तलवार ने आजादी की सांस ली. डासना जेल में राजेश तलवार थे कैदी नंबर 9342 और नूपुर थीं कैदी नंबर 9343. मीडिया की भीड़ के बीच ही वो जेल गए थे और 4 साल बाद जब वो बाहर आए तब भी वो मीड़िया और भीड़ वहीं थी, सुकून की बात ये थी कि उनके कदम इस बाद आजादी की ओर थे. देखें- ये पूरा वीडियो.