गणतंत्र दिवस की परेड की सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ाम पिछले कई महीने से किए जा रहे थे. परेड मार्ग के आसपास की बिल्डिंगों पर महीनों पहले से ही निगाह रखना शुरु कर गई थी. परेड मार्ग के आसपास होने वाली हर गतिविधि सुरक्षा एजेंसियों की नजर में थी. अब परेड के खत्म होने के बाद हमारी फोर्स के जवानों ने राहत की सांस ली है लेकिन देश के इस महापर्व को सफल बनाने में जवान अपनी पूरी ताकत झोंक डालते हैं.
The security arrangements for the Republic Day Parade were being done from past few months. The buildings around the Parade ground were under surveillance from past few months. The security agencies were keeping close eyes on every activity around the Parade area. Now after the successful completion of the Republic day Parade the soldiers of Indian Army have sighed in relief. Watch full Video.