scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: दिल्ली में चाबी बनाने के बहाने घर में घुसा चोर, लाखों लूटे

PCR: दिल्ली में चाबी बनाने के बहाने घर में घुसा चोर, लाखों लूटे

दिल्ली में सम्मोहन के लुटेरों ने एक बार फिर से धावा बोला है और इस बार इस गैंग के बदमाशों ने सड़क पर किसी को सम्मोहित कर उसकी क़ीमती चीज़े नहीं नहीं चुराई, बल्कि घर में घुस कर लाखों के ज़ेवर और रुपये गायब कर दिए. मामला पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर का है, जहां चाभी बनाने के नाम पर एक घर में घुसे एक बदमाश ने मकान मालकिन की आंखों के सामने से उनके गहने चुरा लिए और सबकुछ देखने के बावजूद पीड़ित महिला उसका विरोध नहीं कर सकी.

The incident of robbery are increasing in Delhi day by day. A robber entered into a house in east Delhi area posing as a person repairing locks and looted jewellery and cash worth lakhs of rupees. Reportedly, the robber hypnotized the house owner and looted the jewellery and cash. The incident was caught on CCTV camera. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement