scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: तकिया से मुंह दबाकर हुई रोहित शेखर की हत्या

पीसीआर: तकिया से मुंह दबाकर हुई रोहित शेखर की हत्या

वो देर रात घर लौटता है और अपने कमरे में सोने चला जाता है. सुबह होती है, दोपहर होता है, शाम भी ढलने लगती है, मगर वो नहीं उठता और तब जब घर का नौकर उसे जगाने पहुंचता है, बिस्तर पर उसकी लाश मिलती है. जी हां, यूपी और उत्तराखंड के सीएम रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता एनडी तिवारी के जवान बेटे रोहित शेखर की मौत की पहली खबर कुछ ऐसी ही है लेकिन तीन दीन गुज़रते गुज़रते उसकी इस मौत को लेकर जो सच्चाई सामने आती है, वो दिमाग़ घुमानेवाली है. पोस्टमार्टम में पता चलता है कि रोहित का क़त्ल हुआ है, वो भी तकिये से सांस रोक कर. देखें पूरा वीडियो

The post-mortem report of late politician son of ND Tiwari Rohit Shekhar revealed that he died an unnatural death, Delhi Police said on Friday. According to the postmortem report, Rohit Shekhar died of asphyxia due to antemortem strangulation and smothering. It is suspected that the 40-year-old was likely killed by being smothered with a pillow.Following this revelation, police registered a murder case under Section 302 of the Indian Penal Code against unknown people.

Advertisement
Advertisement