scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: घर के अंदर 7 सीसीटीवी कैमरे, कैसे हुआ रोहित का कत्ल?

PCR: घर के अंदर 7 सीसीटीवी कैमरे, कैसे हुआ रोहित का कत्ल?

रोहित शेखर तिवारी की हत्या का मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इस मामले में रोहित की पत्नी अपूर्वा और घर के दो नौकरों अखिलेश और गोलू को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था. लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लग पाया है. पुलिस के शक की सुई अपूर्वा की तरफ घूम रही है. हालांकि पुलिस संपत्ति विवाद को लेकर भी जांच में जुटी है. घर के अंदर 7 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं फिर रोहित शेखर की मौत कैसे हुई. शक के सबसे ऊंचे पायदान पर कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी अपूर्वा ही हैं. देखिए क्या हो सकती है इस कत्ल की बड़ी वजह खास कायर्कम पीसीआर में.

Rohit Shekhar's murder case investigation is going on.The police team conducted examination of the vehicle in which Rohit Shekhar was made to lie down before being shifted to the ambulance. Apoorva along with two of her domestic helps, was taken by police for questioning. watch the pcr report.

Advertisement
Advertisement